विद्यार्थियों को अनुशासन में रखने के लिए पाठ में अपनाई गयी युक्तियों और वर्तमान में स्वीकृत मान्यताओं के संबंध में अपने विचार प्रकट कीजिए|

यहां बच्चों को अनुशासन में रखने के लिए कठोर दंड और मार पीट जैसी युक्तियां अपनाई गई हैं। हालांकि ये युक्तियां पीटी सर की थी और हेडमास्टर शर्मा जी इसके बिलकुल उलट स्वभाव के थे। उनका मानना था कि बच्चों से प्यार से पेश आना चाहिए। शर्मा जी की यही युक्ति आज के समय में भी लागू की जाती है। आज के समय में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाता है कि वे बच्चों की भावनाओं, उनके कामों के कारण को समझें, उन्हें मारने की बजाय उन्हें उनकी गलती का एहसास करवाएं और उनके साथ ममता व मित्रता का व्यवहार रखें। ऐसा करने से बच्चे भी स्कूल खुशी खुशी जाएंगे।


9